अंबिकापुर। भाजपा के नवनिर्वाचित विधायको द्वारा जिला अस्पताल के निरीक्षण पश्चात व्यवस्थाओं से संतुष्टि और सकारात्मक टिप्पणी का कांग्रेस ने स्वागत किया है।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ जेपी श्रीवास्तव, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, प्रदेश महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री के रूप में टीएस सिंहदेव ने जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज का कायापलट करने की दिशा में जो काम किये थे उसका परिणाम आज सामने है। विपक्ष में रहते जो दलीय दायित्व के चलते रोज अस्पताल में कमियां निकालते थे, सरकार बदलते ही उन्होंने सच को स्वीकार कर लिया। जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ, आधारभूत अधोसंरचना निर्माण और विश्वस्तरीय उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने पिछले पांच साल में योजनाबद्ध तरीके से काम किया है। आइसीएसनसीयू में बिस्तरों की संख्या, अलग से आपातकालीन ओपीडी सहित अनेक कार्य हुए। जिला अस्पताल में संभाग के सभी 6 जिलों के अलावा अब पड़ोसी राज्यो से भी लोग उपचार के लिए आ रहे हैं। यह अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होने का प्रमाण है। कोविड महामारी की चुनौतियों के बीच मेडिकल कालेज को शून्य ईयर से बाहर लाकर पीजी की क्लास शुरू कराया। कांग्रेस परिवार आगे भी पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की अगुवाई में स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सरगुजा के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहेगा। जनता ने हमे विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश दिया है हम जनहित के मुद्दों पर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।
यह सिंहदेव की देन है, भाजपा विधायक भी हुए सन्तुष्ट
Leave a comment