भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद आडवाणी की पहली प्रतिक्रिया
नई दिल्ली। भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “मैं पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ भारत रत्न को स्वीकार करता हूं। आज मुझे भारत रत्न देने एलान किया गया है। ये न सिर्फ एक व्यक्ति के तौर पर मेरा सम्मान है बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों को भी मान देना है जिनके लिए मैं पूरी जिंदगी अपने पूरी क्षमता के साथ संघर्ष करता रहा।”
उन्होंने कहा, “मैं 14 साल की उम्र में एक स्वयंसेवक के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुआ था। तब से लेकर मैंने अब तक एक ही चीज पुरस्कार के
तौर पर मांगा है और वो ये कि मैं पूरे समर्पित भाव और निस्वार्थ तौर पर देश की सेवा में दिए जाने वाले काम को पूरा करूं। इंद न मम- यानी ये जीवन मेरा नहीं है, ये देश के लिए है। यही ध्येय वाक्य मेरा आदर्श रहा है।”
उन्होंने कहा, “आज मैं उन दो लोगों को कृतज्ञता के साथ याद करना चाहता हूं जिनके साथ मुझे निकटता के साथ काम करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनमें एक थे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और दूसरे थे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी।”
“मैं आज हृदय की गहराइयों से अपनी पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और उन दूसरे लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर रहा हूं, जिनके साथ अपनी इस जीवनयात्रा में काम करने का सौभाग्य प्राप्त करता रहा।” (बीबीसी.कॉम/हिंदी)