अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कालेज में सोमवार को बड़ी संख्या में पूर्व छात्र एकत्रित हुए।सरगुजा में यह महाविद्यालय 1960 में स्थापित हुआ है तब से अब तक हजारों छात्र सफलता के शिखर पर पहुंच चुके हैं।
कालेज के प्राचार्य डा रिजवानउल्ला ने कहा कि भूतपूर्व छात्र महाविद्यालय के धरोहर होते हैं एवं विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महाविद्यालय का नाम रौशन करते हैं। राजीव गांधी शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के भूतपूर्व छात्र उच्च न्यायालय के न्यायधीश, शासन में उच्च पदों पर आसीन हैं। शासन स्तर पर मंत्री एवं सांसद एवं विधायक के अति सम्मानित पदों पर रह कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। भूतपूर्व छात्रों के महासमागम में वरिष्ठ पार्षद आलोक दूबे, अधिवक्ता संजय अम्बष्ट, पत्रकार अनंगपाल दीक्षित, भाजपा नेता निश्चल प्रताप सिंह, अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता, पार्षद विश्व विजय तोमर, तेजेन्दर सिंह बग्गा, शिक्षिका सुजाता सिंह, कांग्रेस नेता दुर्गेश गुप्ता, दानिश रफीक, भाजपा नेता विकास पांडेय, प्रदीप शर्मा, दवा प्रतिनिधि परमानंद तिवारी, अधिवक्ता जयेश वर्मा, एनसीसी के पूर्व छात्र राकेश तिवारी, सुभाष राय, अजय तिवारी, विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीक्षा अग्रवाल, दीपक तोमर, अधिवक्ता संम्पूर्णाक गुप्ता, कांग्रेस प्रवक्ता आशीष वर्मा, पार्षद विकास वर्मा, स्काउट से जुड़े त्रिभुवन शर्मा, विष्णु सिंहदेव, सचिन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्रों ने विचार व्यक्त किया और महाविद्यालय के विकास के लिए अपनी अपनी सलाह दी। सम्मेलन की अध्यक्षता एवं स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डा रिजवान उल्ला ने किया। सम्मेलन में वरिष्ठ पार्षद आलोक दूबे ने भूतपूर्व छात्र संगठन के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भूतपूर्व छात्र समिति का गठन हो, जिसमें गैर राजनीतिक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए, इसकी सभी ने सहमति भी दी है। अधिवक्ता संजय अम्बष्ट ने महाविद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका का आश्वासन दिया। भूतपूर्व छात्र महाविद्यालय के विकास में महती भूमिका निभाते हैं। महाविद्यालय में कार्यरत अधिकांश प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापक भी महाविद्यालय के ही भूतपूर्व छात्र हैं जो सम्मेलन में उपस्थित रहे।इनमें डा राजकमल मिश्रा, डा अनिल सिन्हा, अजयपाल सिंह, रमेश कुमार जायसवाल, मिलेन्द्र सिंह, आशुतोष कौशिक, विजय लक्ष्मी शास्त्री, जैर्मिना तिर्की, सरोज तिर्की, अनिशा लकड़ा, दीपिका स्वर्णकार शामिल रहे।बताया गया कि महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र सम्मेलन में सभी पूर्व छात्रों ने बड़ा व्हाट्सएप ग्रुप बनेगा ताकि सभी पूर्व छात्र एक मंच पर आ सकें। प्रोफेसर डा अनिल कुमार सिन्हा ने इंटरनेट मीडिया पर राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का एक बड़ा पेज बनाए जाने की भी जानकारी दी है ताकि अधिक से अधिक पूर्व छात्र जुड़ सकें।