अंबिकापुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर कुटरचित अनुबंध तैयार कर नगद 2 लाख 30 हजार रुपये ठगी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमीर हमजा अंसारी निवासी अंबिकापुर ने थाना कोतवाली आकर लिखित शिकायत दर्ज कराया कि वह पेशे से टेलर हैं और टेलरिंग कार्य कर अपना जीवन निर्वाह करता है। मुजीब अंसारी, मो. हासिम उर्फ़ बुधु एवं मो. मूर्तजा द्वारा प्रार्थी को घुटरापारा स्थित भूमि को दिखाकर 2 लाख 30 हजार रुपये में 2 डिसमिल जमीन विक्रय करने की बात बताई गई। प्रार्थी ने उक्त रकम की व्यवस्था कर कोर्ट में उपस्थित होकर प्रार्थी एवं आरोपियों के मध्य अनुबंध तैयार किया गया। अनुबंध में तीनों आरोपियों द्वारा छलपूर्वक खसरा नंबर और रकबा नंबर नही लिखा गया था। प्रार्थी द्वारा अनुबंध के बाद ही जमीन रजिस्ट्री के लिए आरोपियों को बोला गया तो वे जमीन रजिस्ट्री की बात से टाल मटोल करने लगे। प्रार्थी को शंका होने पर उक्त जमीन के सम्बन्ध मे पता करने पर उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर होना पाया गया, जो आरोपियों द्वारा उक्त दूसरे की जमीन को अपना बताकर कुटरचित जानते हुए भी अनुबंध तैयार कर धोखाधड़ी कर 230000/- की ठगी प्रार्थी से की गई। मामले में आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 278/23 धारा 420, 467, 468, 471, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपना नाम मोजिब अंसारी आ. अजीजुल अंसारी 38 वर्ष निवासी घुटरापारा अंबिकापुर, मो. हासिम उर्फ बुधु आ. स्व. अनवर अली 45 वर्ष निवासी मायापुर अंबिकापुर, मो. मुतुर्जा अली आ. सईद अली 62 वर्ष निवासी गुरुद्वारा वार्ड अंबिकापुर का होना बताया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक सतीश उपाध्याय, आरक्षक शिव राजवाड़े, चंचलेश सोनवानी और रुपेश महंत शामिल रहे।