बलरामपुर @thetarge365 पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में जिले में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। चौकी बलंगी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को 70 किलो गांजा और एक टाटा जेस्ट कार सहित गिरफ्तार किया। जब्त मादक पदार्थ और वाहन की कुल कीमत लगभग साढ़े 15 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी अनुसार, चौकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह अपने स्टाफ के साथ मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के तुगवां बार्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान, वाड्रफनगर की ओर से आ रही सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार UP 70 EJ 9555 को रोका गया। वाहन चालक और उसमें बैठे व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर वाहन की तलाशी ली गई।
तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में खाकी रंग के सेलो टेप से पैक 69 पैकेट गांजा बरामद किया गया। वजन करने पर गांजे का कुल वजन 70.180 किलोग्राम निकला। आरोपियों से पूछताछ में वैध दस्तावेज नहीं पेश किए गए। पुलिस ने लाल सिंह 43 वर्ष निवासी बालसनचौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (वाहन चालक/स्वामी), सुरेशचंद जायसवाल 52 वर्ष निवासी रैपुरा, थाना करछना, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश और पवन कुमार यादव 30 वर्ष निवासी बालसनचौराहा, थाना जार्ज टाउन, जिला प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से जप्त गांजा 70.180 किलोग्राम, अनुमानित कीमत साढ़े 10 लाख रुपये है।
आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (बी) नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बलंगी उप निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह और उनके स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस प्रशासन ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रखने का आश्वासन दिया है।