उदयपुर @thetarget365 : सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड के झिरमिटी स्थित पीडीएस भवन में एक बड़ा हादसा तब हुआ जब चावल वितरण के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कांटा के लिए तार जोड़े जा रहे थे। इस दौरान हाई वोल्टेज लाइन से संपर्क हो जाने के कारण तीन लोग करंट की चपेट में आकर झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीडीएस भवन के ऊपर से हाई वोल्टेज विद्युत तार गुजरता है। चावल तौलने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा जोड़ते समय गलती से इस हाई वोल्टेज लाइन से संपर्क हो गया, जिससे पूरे तार में करंट फैल गया। भवन के शटर के आसपास खड़े आलम साय टेकाम, हरिबिलास पूरी और तुलेश्वर पूरी करंट की चपेट में आ गए।
घटना के बाद तीनों घायलों को आनन-फानन में उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
बुनियादी सुविधाओं का अभाव और लापरवाही
इस घटना ने पीडीएस भवन की बदहाली और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। भवन में लगाए गए विद्युत तार सैकड़ों स्थानों पर कटे हुए हैं और प्लास्टिक से बांधकर अस्थायी रूप से उपयोग में लाए जा रहे हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि आज तक किसी भी अधिकारी ने भवन का निरीक्षण नहीं किया है।
बरसात के मौसम में भवन की छत से पानी रिसता है, जिससे बड़ी मात्रा में चावल बर्बाद होता है। इसके बावजूद अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करवाई गई है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि विभागीय लापरवाही किस हद तक बढ़ चुकी है।
जनता में आक्रोश, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते उचित व्यवस्था की जाती और भवन की स्थिति सुधारी जाती, तो इस प्रकार की घटना से बचा जा सकता था। अब लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और भवन की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।