★ 12 नग चिरान इमारती लकड़ी सहित इनोवा वाहन जप्त
बलरामपुर-रामानुजगंज @thetarget365 पुलिस ने लक्ज़री इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 12 नग चिरान इमारती लकड़ी और इनोवा वाहन क्रमांक CG 12 RS 5216) को जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी और एसडीओपी रामानुजगंज याकूब मेनन के मार्गदर्शन में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार, 9 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी की तस्करी हो रही है। सूचना के आधार पर थाना रामानुजगंज और चौकी विजयनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने संभावित मार्गों पर बैरिकेडिंग कर नाकेबंदी की।
वाहन की तलाशी और आरोपी की पहचान
नाकेबंदी के दौरान मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए की गाड़ी को रोककर वैधानिक प्रक्रिया के तहत तलाशी ली गई। वाहन के अंदर से 12 नग चिरान इमारती लकड़ी बरामद की गई। वाहन चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश गुप्ता पिता ददन गुप्ता, निवासी वार्ड क्रमांक 05, रामानुजगंज बताया।
जांच और कार्रवाई
बरामद लकड़ी और वाहन को जब्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया। वैधानिक प्रक्रियाओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी विजयनगर अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक अजेश पाल, बसंत कुमार, उमाशंकर पाल, आरक्षक उदय यादव, महेंद्र सिंह और अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।