अंबिकापुर @thetarget365 असली सोने का जेवरात और नगदी लेकर छलपूर्वक नकली सोने का हार थमाने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है।
नवागढ अंबिकापुर निवासी अरूण सोनी ने पुलिस को बताया है कि स्टेट बैंक के सामने सदर रोड अंबिकापुर में उनका मां ज्वेलर्स नामक सोने-चांदी का दुकान है। 18 सितम्बर को शाम करीब 05.30 बजे उनके दुकान में एक महिला व पुरूष पहुंचे, इन्होंने अपना नाम गीता देवी व धर्मेन्द्र यादव निवासी भटगांव बस स्टैंड के पास का होना बताया। दोनों सोने का चैन और अंगूठी लेने के लिए आए थे। इन्होंने जेवर पसंद करने के बाद उक्त सामान के बदले पुराना हार दिया था, इसकी कीमत बाजार भाव के हिसाब से एक लाख 53 हजार रुपये थी। इनके द्वारा कुल 01 लाख 32 हजार 500 रुपये का जेवर लिया गया था, इसके बाद 20 हजार 500 रुपये शेष बच रहा था, इसे वे नगद ले लिए।
जब ज्वेलरी दुकान के संचालक ने बदले में दिए गए हार को चेक कराया तो वह 15 प्रतिशत सोने का बना हुआ था। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है।