बलरामपुर-रामानुजगंज @thetarget365 जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम स्याही में शुक्रवार को सुबह 10 बजे खेत में कदई करने गए ट्रैक्टर के पलट जाने से दबकर चालक की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची बसंतपुर थाना पुलिस ने शव को जेसीबी की मदद से निकाला।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C_BHHFyy2pU/?igsh=dHFkNThxaWM4enFn
जानकारी के अनुसार ग्राम स्याही का अनिल यादव पिता स्वर्गीय इंद्रदेव यादव 28 वर्ष अपने घर से 4 किलोमीटर की दूरी पर चंद्रदेव यादव के खेत में कदई करने अपने ट्रैक्टर को लेकर गया था। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर दलदल में फंस गया एवं धसने लगा। इसके बाद ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास अनिल के द्वारा किया ही जा रहा था कि ट्रैक्टर पलट गया एवं अनिल उसके नीचे आकर दब गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के करीब 2 घण्टे बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर पलटे देख इसकी सूचना बसंतपुर पुलिस को दी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा एवं जेसीबी के माध्यम से अनिल के शव को दोपहर 3 के करीब निकाला जा सका। घटना के बाद खेत मालिक के द्वारा न अनिल के घर वालों को न पुलिस को सूचना दी गई, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
बसंतपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि थाने में दोपहर 1:30 के करीब सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजा गया। ढाई से 3 बजे के बीच शव को जेसीबी के मदद से निकाला गया। घटना पर मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।