Update:
प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पिकप चालक गंभीर
प्रतापपुर @thetarget365 सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थानांतर्गत मंगलवार की रात 11 बजे के करीब प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग में स्थित गोटगावां में सरपंच के घर के सामने तेज रफ्तार पिकअप व कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में कार सवार चार युवकों में से तीन ने मौके पर और चौथे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक को भी स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर से मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया है।
जानकारी अनुसार मंगलवार की रात प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम गोवर्धनपुर से कार क्रमांक CG 29 AE 7704 में सवार होकर चार युवक अंबिकापुर जा रहे थे। रात 11 बजे के करीब जब कार प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग (खड़गवां रोड) में प्रतापपुर से चार किलोमीटर दूर स्थित गोटगवां पहुंची तो सरपंच के घर के सामने अंबिकापुर की ओर से टमाटर लेकर बनारस मंडी जा रही पिकअप वाहन क्रमांक UP 64 AT 6380 की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से पिकअप व कार के सामने वाले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पलटने के बाद पिकअप वाहन के सामने का हिस्सा वापस अंबिकापुर की ओर घूम गया। पिकअप में लोड टमाटर सड़क पर बिखर गए। वहीं दूसरी ओर कार मार्ग पर लगे दुर्घटना जन्य क्षेत्र लिखे बोर्ड से टकराकर रुक गई। इस हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24) पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल (23) पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं कार में सवार चौथे युवक विनय यादव (25) पिता रामसजीवन निवासी बटई को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अंबिकापुर रेफर किया गया पर स्थिति चिंताजनक देखते हुए स्वजन उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर लेकर जा रहे थे तभी उसने भी दम तोड़ दिया।
इधर घटना में गंभीर रूप से घायल पिकअप चालक विक्रम सिंह बड़ा (42) निवासी फुंदुरडीहारी अंबिकापुर का मेडिकल कालेज अंबिकापुर में इलाज चलना बताया जा रहा है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे प्रतापपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाया। कुछ समय पश्चात मृतकों के शव भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिए गए थे। जहां बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने तीनों युवकों के शव स्वजनों को सौंप दिए। बताया जा रहा है कि कार को दुर्घटना में मृत हुआ दीपक पटेल चला रहा था। बहरहाल अचानक हुई इस दुर्घटना में चार युवकों की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
मार्ग में पलटा ट्रैक्टर बना दुर्घटना का कारण
घटना के संबंध में गोटगावां सरपंच शंभू नाथ मराबी ने बताया कि मंगलवार की शाम उनके घर के पास स्थित मुख्य मार्ग पर नावाडीह की ओर से गन्ना लेकर अपने साइड से शक्कर कारखाना केरता जा रहे एक ट्रैक्टर की ट्राली पलट गई थी। जिसके बाद ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर के इंजन को तो ट्राली से अलग कर ले गया पर लापरवाही दिखाते हुए मुख्य मार्ग पर पलटी ट्राली व सड़क पर बिखरे हुए गन्ने को उसी हालत में छोड़ दिया। इसी बीच उनके घर के सामने रात 11 बजे के आसपास तेज धमाके जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर ट्राली के थोड़ा सा आगे एक कार व पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं।
सरपंच व उनके स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे और कार में बुरी तरह से फंसे सभी युवकों व पिकअप में फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस बीच सरपंच एंबुलेंस के लिए भी आपातकालीन नंबर 108 पर बार बार फोन लगाते रहे पर फोन किसी ने भी रिसीव नहीं किया। तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोग बेहोश पड़े थे। इसके बाद उन्होंने प्रतापपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को पुलिस वाहन द्वारा स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर पहुंचाया।
बता दें कि जहां पर दुर्घटना हुई उसके ठीक आगे एक तेज ढलान वाली घाट भी है। कार जब मार्ग पर पलटी हुई ट्राली व बिखरे हुए गन्ने के पास से गुजर रही थी तो उसी समय अचानक तेज ढलान वाली घाट से पूरी रफ्तार के साथ उतर रही पिकअप वाहन भी पहुंच गई। मार्ग पर पड़ी ट्राली व गन्ने के कारण स्थान की कमी हो जाने से दोनों वाहनों को साइड लेने के लिए स्थान नहीं मिला और आपस में टकरा गए। घटना के बाद सरपंच ने मार्ग पर बिखरे हुए गन्ने को भी कुछ लोगों की मदद से किनारे कर दिया था ताकि मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को साइड लेने के लिए थोड़ी जगह मिल सके।
दुर्घटना जन्य क्षेत्र घोषित है गोटगावां
गोटगावां स्थित प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर पूर्व में भी कई लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के मुंह में समा चुके हैं और आज भी दुर्घटनाओं का क्रम जारी है। इस मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने इसे दुर्घटना जन्य क्षेत्र घोषित कर रखा है। इस आशय का बोर्ड भी यहां लगाया गया है। साथ ही मार्ग पर रेडियम पट्टी भी लगाई गई हैं। जो रात में वाहन की लाइट की रोशनी में चमकती हैं बावजूद इसके न तो मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों की रफ्तार कम हो रही है और न दुर्घटना में ही कोई कमी आ रही है। मुख्य मार्ग पर माध्यमिक शाला होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित गोटगावां के ग्रामीण भी प्रशासन से इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की कई बार मांग कर चुके हैं। पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।
गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
दुर्घटना में मृत हुए गोवर्धनपुर के तीन व गोवर्धनपुर से ही लगे बटई का एक युवक अंबिकापुर की अलग अलग निजी कंपनियों में कार्य करते थे। मंगलवार की रात चारों गोवर्धनपुर से कार द्वारा अंबिकापुर जाने को निकले थे। तभी रास्ते में हुई दुर्घटना में चारों की मौत हो गई। बुधवार की शाम को स्वजनों ने गांव में पसरे गमगीन माहौल के बीच अपने चारों लाडलों का स्थानीय अंधरवा नदी में अंतिम संस्कार किया। एक साथ जल रही चार चिताओं को देखकर स्वजनों व बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार में शामिल क्षेत्र के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।