★ पुलिस, जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है
★ सर्व आदिवासी समाज व पीड़ित परिवार के धरने में शामिल हुए कांग्रेसी
सीतापुर @thetarget365 राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड को लेकर सरगुजा जिले के सीतापुर में माहौल गरमाया हुआ है। शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, राज्य अजजा आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने सर्व आदिवासी समाज के धरना स्थल पर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंहदेव ने पीड़ित स्वजन तथा समाज के लोगों से मुलाकात कर घटना पर दुख व्यक्त किया।
देखें वीडियो 👇
धरना स्थल पर पूर्व उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दिया गया। सात में से पांच आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए इसके बाद भी पुलिस व प्रशासन जनता का विश्वास नहीं जीत पाई। यह परिस्थिति क्यों निर्मित हुई, इस पर विचार होना चाहिए। लोगों के मन में भावना है कि न्याय नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी के खाते से छह से आठ करोड़ रुपये आहरित होने की बात कही जा रही है। इस राशि का उपयोग किस काम में हुआ उसकी जानकारी लोग मांग रहे हैं। यह ऐसी जानकारी नहीं हैं जिसे पीड़ित परिवार और समाज के लोगों को बताई नहीं जा सकती। ऐसा करने से मुझे नहीं लगता कि विवेचना में असर होगा। काल डिटेल जांच की मांग की जा रही है। उसमें भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। सिंहदेव ने कहा कि प्रकरण से जुड़े कई सवालों का जबाब स्वजन व समाज के लोग जानना चाहते हैं। इसी के लिए अजजा आयोग ने कुछ अधिकारी- कर्मचारियों का बयान लेने बुलाया था। उसमें भी सहयोग नहीं किया गया जबकि आयोग को यह अधिकार है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में सर्व आदिवासी समाज में जो आक्रोश व्याप्त है। उसमें कही न कही पुलिस प्रशासन की कमियां भी एक बड़ी वजह है। पता चला है कि आदिवासी समाज के युवक की हत्या के बाद जांच में लापरवाही बरती गई। जानकारी देने के बजाए सभी को अंधेरे में रखा गया। जिससे पीड़ित परिवार के साथ सर्व आदिवासी समाज की भावनाएं आहत हुई है। जिसकी वजह से ये हालत निर्मित हुई है और आज तक मृतक का अंतिम संस्कार नही हो पाया है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर सरकार तक अपनी बात रखेंगे। ताकि पीड़ित परिवार को उचित सहयोग एवं मुआवजा मिल सके। इसके अलावा मृतक की पत्नी को नौकरी समेत उनके दोनों बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए भी वे चाहेंगे कि सरकार इसमे उचित कदम उठाए। जिससे कि पीड़ित परिवार एवं मासूम बच्चों को भविष्य में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना करना न पड़े।
धरना प्रदर्शन को पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शुरू से इस मामले में दोषियों को बचाने के प्रयास हो रहे है। पीड़ित परिवार द्वारा कई बार जांच की मांग के बाद भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए थी। पीड़ित पक्ष को न्याय नही मिल जाता तब तक इस धरना प्रदर्शन को हमारा समर्थन जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित कर इस हत्याकांड की भर्त्सना की। इस दौरान शफी अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष सरगुजा मधु सिंह उपस्थित थे।
मानवता को झकझोर देने वाली घटना है- विधायक रामकुमार टोप्पो
शनिवार को धरना स्थल में विधायक रामकुमार टोप्पो भी पहुंचे। उन्होंने मृतक संदीप लकड़ा को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधायक सर्व आदिवासी समाज के लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह घटना मानवता को झकझोर देने वाली घटना है। इस हत्याकांड में आदिवासी समाज ने अपना युवा साथी खोया है। जिसकी भरपाई नही हो सकती। लेकिन इस दुःख की घड़ी में मैं पीड़ित परिवार एवं सर्व आदिवासी समाज के साथ मजबूती खड़ा हूँ। हत्या के मुख्य आरोपी को पकड़ने की कोशिश जारी है। वह जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी को नौकरी, दो करोड़ का मुआवजा समेत अन्य सभी मांगे मैंने सरकार तक पहुंचा दी है। मेरे द्वारा सरकार से इस मामले में जल्दी निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है। आगे भी मैं इसके लिए हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। पीड़ित परिवार को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा नजर आऊंगा।
संदीप लकड़ा हत्याकांड बेहद असाधारण है। शातिराना तरीके से घटना कारित की गई है। पुलिस, जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है। हत्याकांड के बाद मुख्य आरोपी के खातों से हुए करोड़ों के लेनदेन की जांच होनी चाहिए।
टीएस सिंहदेव
पूर्व उपमुख्यमंत्री
सीतापुर आदिवासी युवक हत्याकांड : राजनीति नहीं पीड़ित परिवार को न्याय की दरकार