अंबिकापुर @thetarget365 संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी, 17 वर्षों के बाद अब अपने नए भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है। भकुरा में 220 एकड़ भूमि पर बना यह परिसर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। प्रशासनिक भवन का संचालन फिलहाल ऑडिटोरियम के दो ब्लॉकों में शुरू किया गया है। हालांकि, यूटीडी (यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट) को अभी स्थानांतरित नहीं किया गया है।
स्थापना से अब तक का सफर
विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कामकाज अब तक पुराना पोस्ट ऑफिस रोड दर्रीपारा स्थित पुराने भवन में हो रहा था। मकर संक्रांति के दिन पूजा-अर्चना के बाद नए भवन में स्थानांतरण प्रक्रिया आरंभ हुई। वर्ष 2018 में 1340.97 लाख रुपए की स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अधूरी तैयारियों के चलते स्थानांतरण में देरी होती रही।
भवन निर्माण और योजनाएं
भकुरा परिसर में प्रशासनिक भवन के साथ एकेडमिक क्षेत्र अलग से बनाया गया है। हालांकि, विश्वविद्यालय तक पक्की सड़क का निर्माण अब तक नहीं हो पाया है, जिससे बारिश के मौसम में यहां पहुंचना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। प्रशासनिक भवन का स्थानांतरण शुरू हो गया है, लेकिन यूटीडी अभी पुराने भवनों में ही संचालित हो रहा है।
फार्मेसी विभाग दर्रीपारा के पुराने भवन में रहेगा
यूटीडी का फार्मेसी विभाग दर्रीपारा के पुराने भवन में ही लगेगा। बाकी विभाग बस स्टैंड से लगे हायर सेकेंडरी भवन में चलती रहेंगी। यूटीडी में बायो टेक्नालॉली, पर्यावरण, फार्म फारेस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, एलएलएम और डी.फार्मा के कोर्स संचालित हैं।
NSUI का विरोध
सड़क और सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण NSUI ने विश्वविद्यालय के स्थानांतरण का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा, “बिना पर्याप्त व्यवस्था के छात्रों और विशेषकर छात्राओं के लिए यह स्थानांतरण असुरक्षित है। NSUI इसका विरोध जारी रखेगी।
जल्द ही बाकी विभागों को भी शिफ्ट किया जाएगा- कुलसचिव
विश्वविद्यालय के कुलसचिव शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि पुराने भवन की स्थिति खतरनाक हो चुकी थी, जिससे कार्य करना मुश्किल था। “ऑडिटोरियम के ब्लॉकों में संचालन अस्थायी है। भवन और सड़क के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए 14.23 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ही बाकी विभागों को भी शिफ्ट किया जाएगा।”
नेशनल हाईवे 343 के किनारे बना प्रवेश द्वार नई शुरुआत का प्रतीक है। प्रशासन ने शेष कार्यों को जल्द पूरा करने और सड़क निर्माण में तेजी लाने का आश्वासन दिया है।