★ बारिश-आंधी-तूफान ने जमकर मचाई तबाही, स्कूलों के शेड उड़े, डंगाल टूटे
उदयपुर (thetarget365)। शुक्रवार की देर शाम सरगुजा जिले में आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। उदयपुर क्षेत्र में कहीं साइन बोर्ड टूट गए तो कहीं पेड़ उखड़ कर बिजली के खंभों और घरों में गिर गए। कई जगहों पर बिजली के तार टूट के गिर पड़े है।
ग्राम मोहनपुर में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत नवनिर्मित शेड इस आंधी में ताश के पत्तों की तरह उड़ते हुए नजर आए। ग्राम रामनगर में पेड़ घर के ऊपर गिरने से एक ही परिवार के छः बच्चे सहित 8 लोग दब गए। जिन्हें महिला सरपंच ललिता रोहित सिंह टेकाम की पहल पर बाहर निकाल कर स्वयं के साधन से उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना उदयपुर एसडीएम बीआर खांडे को भी दी गई। इस पर उन्होंने तत्काल उदयपुर पुलिस और शासकीय अस्पताल उदयपुर की टीम से बात की। जहां पर घायलों के पहुंचने से पूर्व सभी लोग अलर्ट मोड में थे। घायलों के पहुंचते ही सभी बच्चों का तत्परता पूर्वक महिला चिकित्सक एवं नर्सों द्वारा उपचार किया जा रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायलों में निकिता आ. नंदूराम 11 वर्ष, कुंवर साय आ. नंदूराम 7 वर्ष, नरेंद्र आ. नंदूराम 5 वर्ष, सविता आ. नंदूराम 6 वर्ष, सौकी 35 वर्ष, नंदूराम 37 वर्ष, करिश्मा आ. रंगलाल 8 वर्ष और राजा आ. रंगलाल 5 वर्ष शामिल हैं।
तेज आंधी तूफान में आज जिस तरह से तबाही मचाई है आने वाले दिनों में इसके और भी गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। खासकर मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से सैकड़ो स्कूलों में निर्माण कराए गए शेड में गंभीर लापरवाही देखी गई है। अब तक लगभग एक दर्जन स्कूलों के शेड मामूली हवा के झोंकों से लेकर तेज तूफान में उड़ते हुए नजर आए हैं। इस पर शासन प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए समीक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। 18 जून से सभी विद्यालय पुनः खुल जाएंगे।