★ तातापानी महोत्सव 2024 में होगा मंचीय आयोजन
बलरामपुर-रामानुजगंज। मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी तातापानी महोत्सव 2024 का गरिमापूर्ण आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में तातापानी महोत्सव 2024 में आदिवासी संस्कृति एवं परम्परा की पहचान एवं लोगों के मध्य उनकी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्राइबल फैशन वाक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे सभी वर्ग के नागरिक सहभागिता हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता महिला, पुरूष तथा तृतीय लिंग के यथा सभी वर्ग के लिए निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक को फैशन वाक हेतु प्रदर्शन करने वाले पारम्परिक परिधान, साज-सज्जा हेतु आवश्यक वस्तुएं, आभूषण स्वयं साथ लाने होंगे। प्रतिभागियों को फैशन वाक हेतु पारंपरिक रूप से सुसज्जित/तैयार तथा मेकअप की व्यवस्था जिला समिति द्वारा की जावेगी। ट्राइबल फैशन वाक में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रदर्शनी से पूर्व स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल बलरामपुर में प्रशिक्षित किया जावेगा। साथ ही समस्त अभ्यर्थियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जावेगा।
इच्छुक प्रतिभागी अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम ईमेलः dmmu.balrampur@gmail.com तथा ऑफलाइन आवेदन एनआरएलएम शाखा जिला पंचायत बलरामपुर में उपस्थित हो कर दे सकते हैं।