Update :
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में आदिवासी युवक राजमिस्त्री संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में सरगुजा पुलिस को सफलता मिली है। फरार आरोपियों पर इनाम घोषित होने के बाद सोमवार को पुलिस ने पटना कोरिया जिले से एक आरोपी को पकड़ा है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कर दी है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा 3 दिन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया था और मंगलवार को उसका आखिरी दिन है।
देखें वीडियो 👇
सरगुजा एसपी द्वारा रविवार को सीतापुर के आदिवासी युवक की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की गई थी। सोमवार को घटना के एक आरोपी गौरी तिवारी उर्फ़ कनिका आ. रेवती 30 वर्ष निवासी बेलजोरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा को पुलिस ने सुबह कोरिया जिला पटना के ग्राम बिलारो से पकड़ लिया है। गौरी तिवारी अपने नजदीकी रिश्तेदार के घर मे छुपा था। मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय अभी भी है फरार है। पुलिस ड्राइवर राजा को भी तलाश रही है। पुलिस मुख्य आरोपी सहित ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है।
पढ़े संबंधित खबरें..
Tribal Youth Murder : फरार आरोपियों को पकड़ने एसपी सरगुजा ने की इनाम की उद्घोषणा