अंबिकापुर @thetarget365 अमेरिका से लाए गए अवैध भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़कर भारत लाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने केंद्र सरकार को घेरा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व विदेश मंत्री एस. जयशंकर से माफी मांगने की मांग की है।
“सरकार इतनी अक्षम कैसे रही?”- टीएस सिंह देव
टीएस सिंह देव ने इस मामले को देश के आत्मसम्मान और गरिमा से जुड़ा बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति पहले ही स्पष्ट कर चुके थे कि वे अवैध प्रवासियों को वापस भेजेंगे। लेकिन सवाल यह उठता है कि भारत सरकार ने इन्हें सम्मानजनक तरीके से वापस लाने की व्यवस्था क्यों नहीं की? उन्होंने इस घटना को भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को धूमिल करने वाला करार दिया।
“अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की बदनामी”
पूर्व डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय नागरिकों को बेड़ियों में जकड़कर लाने की तस्वीरें भारत की प्रतिष्ठा पर आघात हैं। यह सरकार की असफलता और संवेदनहीनता को दर्शाता है। उन्होंने इस अमानवीय व्यवहार की निंदा करते हुए इसे भारत के सम्मान पर धब्बा बताया।
विपक्ष हमलावर, केंद्र सरकार पर दबाव
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। विपक्षी दल इसे भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार करार देते हुए भारत सरकार की विदेश नीति की विफलता बता रहे हैं। अब यह मामला राजनीतिक गरमाहट पकड़ चुका है और सरकार पर जवाबदेही बढ़ गई है।