प्रतापपुर (सूरजपुर)। दुकान की शीट तोड़कर बड़ी मात्रा में धान की चोरी करने वाले दो आरोपितों को खड़गवां पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बुधवार 20 दिसंबर को ग्राम मानपुर खड़गवां निवासी सुदामा गिरी ने खड़गवां चौकी में रिपोर्ट कर बताया कि 19 दिसम्बर की रात्रि में मानपुर स्थित अपनी किराना दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के ऊपर लगी शीट टूटा हुई थी। अंदर जाकर देखा तो पाया कि दुकान में रखा 40 बोरी धान को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। पुलिस प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर अज्ञात चोर की गहनता से पतासाजी करने में लग गई। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर नारद सिंह पिता संग्राम सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम मानपुर को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपने साथी अजीत गुप्ता पिता शिवकुमार गुप्ता उम्र 26 वर्ष के साथ मिलकर धान चोरी कर पिकअप वाहन में लोड कर ले गए थे और अपने हिस्से के धान से मिले 15 हजार से नया मोबाइल खरीदा है। जिसके बाद पुलिस ने अजीत गुप्ता को भी दबिश देकर पकड़ा। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का 20 बोरी धान, मोबाइल व पिकअप वाहन जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में खड़गवां चौकी प्रभारी बृजकिशोर पाण्डेय, एएसआई कृष्ण कुमार सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव, आरक्षक मनोज राय, अनिल एक्का व राकेश सिदार सक्रिय रहे।
चोरी का बीस बोरा धान सहित पिकअप व मोबाइल जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार, खड़गवां पुलिस की कार्रवाई
Leave a comment