◆ गांधीनगर पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी
अंबिकापुर @thetarget365 देशभर में बढ़ रहे साइबर अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में सरगुजा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गांधीनगर थाना पुलिस ने म्यूल अकाउंट Mule Account के जरिये ठगी में प्रयुक्त बैंक खाते के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक खाता धारक और दूसरा उसका साथी शामिल है, जो खाते के जरिए साइबर ठगी की रकम का लेनदेन करता था।
पुलिस ने बताया कि इन म्यूल खातों का उपयोग अलग-अलग राज्यों में की गई साइबर ठगी की रकम को इधर-उधर करने के लिए किया जाता था। आरोपियों के खातों में अब तक कुल 2 लाख 6 हजार 962 रुपये की अवैध राशि ट्रांसफर होने की पुष्टि हुई है।
इस कार्रवाई की शुरुआत भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के समन्वय पोर्टल से प्राप्त सूची के आधार पर हुई। पुलिस मुख्यालय रायपुर से सख्त निर्देश के बाद, सरगुजा एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल ने गांधीनगर थाना पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस के अनुसार आरोपियों में विनोद प्रधान 26 वर्ष, पिता सुभाष प्रधान निवासी कोलतापारा नवानगर, थाना दरिमा और राहुल सिंह 29 वर्ष पिता स्व. मनोज सिंह निवासी बाबूपारा, थाना कोतवाली अंबिकापुर शामिल है। जांच में सामने आया कि विनोद प्रधान से उसके परिचित राहुल सिंह ने एक ऑनलाइन गेम में पैसे के लेनदेन के बहाने बैंक खाता खुलवाया था। राहुल सिंह ने खाता खुलवाने के बाद उसका पासबुक, एटीएम और अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए और आरोपी को 8-10 हजार रुपए का हिस्सा दिया गया।
पुलिस ने विनोद प्रधान से मोबाइल फोन, आधार कार्ड, एटीएम, पासबुक, और राहुल सिंह से पैन कार्ड, मोबाइल, पासबुक बरामद किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में साइबर सेल के एएसआई अजीत मिश्रा, एएसआई विपिन तिवारी, और अन्य स्टाफ प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, सुधीर सिंह, आरक्षक केवल साहू, मोती केरकेट्टा, समेत पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।