अंबिकापुर। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अजिरमा अंबिकापुर में छत्तीसगढ़ जैव प्रौद्योगिकी प्रौन्नत सोसायटी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर एवं नाबार्ड सरगुजा के संयुक्त तत्वाधान में 11 एवं 12 मार्च को आयोजित होने वाले नवाचार मेला एवं किसान मेला आयोजन के सम्बन्ध आज डा. एसके सिन्हा अधिष्ठाता की उपस्थिति में आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन समितियों का गठन किया गया एवं किसान मेला हेतु स्टाल एवं ओडीटोरियम तथा विभिन कार्यक्रम स्थलों का अवलोकन किया गया। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि, राम विचार नेताम, कृषि मंत्री एवं श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग विशिष्ट अथिति के रूप में साथ ही सरगुजा संभाग के विधायक गण शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की छात्र-छात्राएं, किसान एवं आमजन अपने नवाचारों का प्रदर्शन करेंगें। इस अवसर पर विभिन प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि एवं अन्य विभाग, स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन, नव प्रवर्तको द्वारा अपने नवाचारो का प्रदर्शन माडल, पोस्टर, आडियो-विडिओ के माध्यम से किया जाएगा। यह नवाचार मेला, किसान मेला एवं प्रदर्शनी मेला का आयोजन कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर डॉ गिरीश चंदेल एवं अन्य पदाधिकारीगण के विशिष्ट मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।