★ संयुक्त पुलिस टीम को सीसीटीवी फूटेज से मिले अहम् सुराग
★ आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के गहने कीमत लगभग 05 लाख रुपये, घटना के दौरान प्रयुक्त कार, मोबाइल एवं औजार बरामद
अंबिकापुर (thetarget365)। विगत दो माह पूर्व शहर के नवापारा मोहल्ले में 2 घरों में चोरी की हुई बड़ी घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घटना में शामिल 02 आरोपियों को पुलिस ने कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 5 लाख रुपये सोने-चांदी के गहने सहित चार हजार रुपये नगद बरामद किया है।
जानकारी अनुसार प्रार्थी कपिल देव प्रजापति निवासी नवापारा अंबिकापुर ने 24 अप्रैल को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने परिवार के साथ 19 अप्रैल को शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अपने गृहग्राम चमनपुर चला गया था। 24 अप्रैल को वापस आने के बाद देखा कि उसके घर के मुख्य दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ है और घर के अंदर जाकर देखने पर बक्से का ताला टुटा हुआ पाया। बक्से में रखे हुए सोने के गहने झुमका 01 जोड़ी, चैन 01 नग, अंगुठी 02 नग, मंगलसुत्र 02 नग, टीका 01 नग लटकन 02 नग, रिंग 02 नग पोला कंगन 02 नग, मंगलसुत्र 01 नग, नाक पीन व चांदी का पायल 02 जोड़ी, पाजेब 01 जोड़ी बिछिया ती सेट 01 जोड़ी, बिछिया सिंगन 01 जोड़ी कुल कीमत 02 लाख रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। प्रजापति के पड़ोसी सुनील मिश्रा निवासी नावापारा गांधीनगर भी अपने परिवार समेत रीवा मध्यप्रदेश गये हुए थे, वे भी शंका वश रिश्तेदार राजीव द्विवेदी व आसपड़ोस के लोगों के साथ घर के अंदर जाकर देखने पर अलमारी व पेटी खुली हुई थी। सुनील मिश्रा के घर से भी चोरों ने 02 नग मंगलसूत्र, 01 नग लॉकेट 01 नग झुमका 02 जोड़ी पायल एवं 45 हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया था। मामले में थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 227/24 धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू किया गया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी एवं पड़ोसी का कथन दर्ज कर, घटनास्थल के आसपास के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज का बारिकी से अवलोकन करने पर पाया गया कि घटनास्थल की ओर दो अज्ञात व्यक्ति कार मारूति जेन नंबर सीजी 16 बी 1160 से आते-जाते दिखाई दिए। घटना मे प्रयुक्त वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित कर वाहन स्वामी मो. शाहिद निवासी वार्ड नंबर 14 शारदा मंदिर मनेन्द्रगढ़ कोरिया की तलाश कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, वाहन स्वामी द्वारा अपनी गाड़ी को 22 अप्रैल को अपने जीजा मो. सकिर के दोस्त राजा उर्फ शैफ अली को कोतमा जाने हेतु देना बताया। वाहन स्वामी से प्राप्त जानकारी एवं तकनिकी सहायता से मो. साकिर और राजा उर्फ शैफ की पतासाजी की गयी जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेही मो. साकिर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम मो. साकिर 38 वर्ष निवासी वार्ड नो 01 सेंट जोंसन विद्यालय थाना कोतमा मध्यप्रदेश का होना बताया। आरोपी मो. साकिर अपने साथी राजा उर्फ शैफ के साथ मिलकर दिनांक 22 अप्रैल एवं 23 अप्रैल के दरम्यिानी रात नावपारा अंबिकापुर में कार से आकर 02 सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी मो. साकिर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार मारूति जेन क्रमांक सीजी 16 बी 1160, ताला तोड़ने में प्रयुक्त हथियार, घटना के दौरान रखा मोबाईल एवं 02 हजार रूपये नगद जप्त किया गया, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है। प्रकरण में आरोपी साकिर के द्वारा चोरी किये गहनो को अपने साथी मो. शैफ को देना बताया था मामले के आरोपी मो. शैफ को पुलिस टीम के सतत प्रयास से कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर पुछताछ किये जाने पर अपना नाम मो. सैफ अली 28 वर्ष निवासी फ़िल्टर टोला थाना कोतमा मध्यप्रदेश का होना बताया आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मो. साकिर के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी ने चोरी के गहनो को कोतमा मध्यप्रदेश में अपने खाली जमीन में गाड़कर छिपा कर रखना बताया। पुलिस ने सोने चांदी के शत प्रतिशत गहने कुल रकम 05 लाख रुपये एवं नगद 2000/- बरामद किया।आरोपियों से कुल 4000/- नगद रकम बरामद किया गया हैं, शेष नगद रकम आरोपियों द्वारा ख़र्च होना बताया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह,अतुल सिंह, बृजेश राय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।