बैकुंठपुर @thetarget365 कोरिया जिला मुख्यालय NH 43 पर स्थित भाड़ी जनकपुर में दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया। हादसे में घर का एक कमरा धराशायी हो गया और आंगन में झूले में सो रहा एक नवजात बच्चा और धान साफ कर रही 60 वर्षीय महिला ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। नवजात बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल बैकुंठपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
ट्रैक्टर टेस्ट ड्राइव में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, यह ट्रैक्टर सूरजपुर जिले के प्रेमनगर के एक वाहन मालिक का है, जो बैकुंठपुर के भाड़ी में ट्रॉली रिपेयर करवाने आया था। ट्रॉली का काम पूरा होने के बाद वाहन चालक और रिपेयर सेंटर का एक कर्मचारी ट्रैक्टर को टेस्ट ड्राइव के लिए मुख्य सड़क पर ले गए।
ट्रैक्टर चलाने वाला युवक राजेश चौधरी, जिसकी उम्र करीब 18 साल है और वह रिपेयर सेंटर का कर्मचारी है, ट्रैक्टर को अनियंत्रित कर बैठा। ट्रैक्टर सड़क किनारे बने घर में घुस गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
ग्रामीणों ने पकड़ा चालक
हादसे के बाद राजेश चौधरी और ट्रैक्टर चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों को पहले जमकर पीटा और फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक मासूम के पिता मुन्ना यादव ने बताया कि उनका एक महीने का बच्चा झूले में सो रहा था, जबकि उनकी भाभी भागामानिया आंगन में धान साफ कर रही थीं। हादसे में दोनों की जान चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी आंगन में मौजूद थे, लेकिन वे सुरक्षित बच गए।
पुलिस जांच जारी
कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और रिपेयर सेंटर कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार में शोक की लहर है।