अंबिकापुर @thetarget365 ‘अनोखी सोच एक समाज सेवी संस्था’ जो मानवीय संवेदनाओं एवं मूल्यों को निभाने में अग्रणी रहती है, उसने आज एक निर्धन व्यक्ति का दाह संस्कार गंगापुर मुक्तिधाम में सम्पन्न कराया।
जानकारी अनुसार मृतक रमेश सिंह 65 वर्ष संकटमोचन हनुमान मंदिर के पास किराए के मकान में अपने पुत्र के साथ रहते थे। बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। उनका परिवार निर्धन है एवं उनके निजी रिश्तेदार यहाँ उपलब्ध नहीं थे। हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा इनके अंतिम संस्कार हेतु संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू से सम्पर्क किया गया।
जानकारी मिलते ही अनोखी सोच के सदस्यों ने आवश्यक सामग्री जुटाकर इनका दाह संस्कार सम्पन्न कराया। इस पुनीत कार्य में संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू के साथ अभय साहू, पंकज चौधरी, मोती ताम्रकर, संजु चटर्जी, सुनील साहू, विकाश मिश्रा, सत्यम, देव कुमार, समित मुंडा, गोपी साहू, विकाश साहू, कार्तिकेय, राहुल, अमित जायसवाल, नितेश, सचिन, रमेश साहू, लरंग मुंडा, ननकू प्रदीप, सावन, मिथलेश, अजय, बनाफर केरकेट्टा खुर्रम, संजय साहू, विकाश एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।