लखनपुर @thetarget365 सरगुजा के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 130 स्थित जूनाडीह में बीती रात एक सुने मकान से लाखों रुपए के जेवरात और सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। चोर जेवरात के छोटे डब्बे और कंबल पैकेट को घर के बाहर फेंक कर चले गए हैं। सूचना पर लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घर वालों की नहीं होने की स्थिति में बिना जांच किए वापस थाने लौटी।
जानकारी अनुसार ग्राम जूनाडीह निवासी यूनुस खान के घर के सभी लोग बिहार शादी में शामिल होने गए थे। 25 व 26 अक्टूबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने लोहे के रॉड से घर के चैनल हुंडी तोड़ अंदर घुसे और अलमारी और पेटी में रखे सोने के जेवरात सहित अन्य सामानों को चोरी कर लिया। साथ ही घर के अंदर के सामानों को इधर उधर फेंक कर जेवरात के छोटे डब्बे और कंबल पैकेट को घर के बगल में फेंक कर चले गए।
अगले दिन शनिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे पड़ोसियों को जानकारी होने पर लखनपुर पुलिस और घरवालों को इसकी सूचना दी गई। परिजनों के आने के बाद ही चोरी गए सामानों का पता चल सकेगा।
बता दें लखनपुर क्षेत्र में लगातार चोरियों के मामले सामने आ रहे हैं। जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने पुलिस नाकाम नजर आ रही है। जो आज जनचर्चा का विषय बना हुआ है। यही नहीं लखनपुर क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति किराए के मकान में निवास कर रहे हैं। पुलिस के पास इन बाहरी व्यक्तियों की जानकारी नहीं है। चोरी पर अंकुश लगाने पुलिस अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठा पाई है।