अंबिकापुर (thetarget365)। शुक्रवार की दोपहर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नगर निवेश कार्यालय के सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। दोनों अधिकारियों ने अनापत्ति प्रमाणपत्र देने के लिए शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपये की मांग की थी। परेशान होकर शिकायतकर्ता ने एसीबी अंबिकापुर को इसकी शिकायत की।
मिली जानकारी अनुसार अंबिकापुर निवासी मो. वसीम बारी ने जमीन संबंधी डासर्वन के लिए आवेदन किया था। अनापत्ति का आवेदन किया था। इसके लिए अनापत्ति नगर एवं ग्राम निवेश में पदस्थ सहायक संचालक बाल कृष्ण चौहान एवं सहायक मानचित्रकार निलेश्वर कुमार धु्रव ने 35 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत मांगे जाने से परेशान वसीम बारी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर की टीम से की। अंबिकापुर डीएसपी प्रमोद कुमार खेस ने इसकी तस्दीक कराई। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर दोनों को पकड़ने के लिए टीम ने योजना बनाई।
एसीबी की टीम ने दोपहर दो बजे अंबिकापुर के नमनाकला स्थित नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय पहुंचकर शिकायतकर्ता वसीम बारी को 35 हजार रुपये लेकर भेजा। जैसे ही उन्होंने सहायक संचालक एवं सहायक मानचित्रकार को रिश्वत दी, एसीबी की टीम ने दोनों को पकड़ लिया। अधिकारियों के पास से पहले से केमिकल लगा नोट बरामद किया गया है। एसीबी की टीम ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एंटी करप्शन एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
35 हजार रिश्वत लेते सहायक संचालक और मानचित्रकार रंगे हाथ धराए, एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्यवाही