अंबिकापुर @thetarget365 शहर के बहुचर्चित युवा व्यवसायी अक्षत अग्रवाल की हत्या के आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति न्यायालय ने दे दी है। आरोपी का नार्को टेस्ट के साथ ही ब्रेन मैपिंग और पालीग्राफ टेस्ट के लिए पुलिस ने न्यायालय से अनुमति मांगी थी। मामले में आरोपी संजीव मंडल उर्फ भानु वर्तमान केंद्रीय जेल अंबिकापुर में निरुद्ध है, उससे भी सहमति ली गई है। आरोपी का नार्को टेस्ट गुजरात के गांधीनगर स्थित केंद्र में कराया जाएगा।
सरगुजा की पहली घटना जिसमें आरोपी का होगा नार्को टेस्ट
संभाग में आज तक किसी भी मामले में किसी भी व्यक्ति का नार्को टेस्ट नहीं हुआ है। यह पहला मामला है जिसमें आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति पुलिस ने ली है। नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति के आधार पर अनुमति मिली है।
मृतक का आइ फोन अनलॉक करने, भेजा गया राज्य प्रयोगशाला में
मृतक अक्षत अग्रवाल के आइ फोन को चालू करने रायपुर स्थित राज्य फारेंसिक लैब में भेजा गया है। फोन खुल जाने पर भी पुलिस को कुछ नए तथ्य मिलने की उम्मीद है।
और भी खबरें पढ़ें..
मैनपाठ महोत्सव 2024: जानें मैनपाठ की सुंदरता और मैनपाठ महोत्सव को