अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुमगा, अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। सभी रायपुर से मैनपाट जाने निकले थे।
सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरन्त घटना स्थल की ओर रवाना ही गए थे। दोपहर में उदयपुर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने मृतकों और घायल की शिनाख्त की। मृतकों में संजू साहू पिता गणेश राम साहू 28 वर्ष निवासी न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर जो SS Fitness Jim रायपुर का संचालन करता था। राहुल साहू पिता दाऊ लाल साहू 27 वर्ष, न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर जो कंप्यूटर पार्ट्स दुकान में काम करता था। दुष्यंत देवांगन पिता विनोद देवांगन 22 वर्ष, न्यू चंगोराभाठा, शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर जो ऑटो मोबाइल दुकान में काम करता था और स्वप्निल हेमने पिता गोपीचंद हेमने 27 वर्ष, न्यू चंगोराभाठा शिवनगर, थाना डीडी नगर, रायपुर एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था शामिल हैं। वहीं गम्भीर रूप से घायल डिगेश साहू का इलाज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वह अभी गम्भीर अवस्था में ICU में एडिमट है। दुर्घटना में मृतक चारों युवकों का शव पीएम के बाद देर शाम परिजन लेकर रायपुर रवाना हो गए हैं।
पूरी खबर पढ़ें..
Update : नेशनल हाईवे 130 पर सड़क हादसा, 4 की मौत, एक गंभीर अवस्था में रिफर