★ परेशान नागरिकों ने कर दिया था नेशनल हाइवे 43 पर चक्काजाम
सीतापुर @thetarget365 धूल से निजात दिलाने हेतु सड़क मरम्मत एवं डामरीकरण की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा किया गया चक्काजाम आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। कार्यपालन अभियंता नेशनल हाईवे द्वारा आगामी 23 अक्टूबर से डामरीकरण का काम शुरू कराने का लिखित आश्वासन दिया गया।
NH के अधिकारियों के लिखित आश्वासन को लेकर नायब तहसीलदार आर एस पैंकरा आंदोलनकारियों के पास पहुँचे। जहाँ दोनों पक्षों के बीच हुई बातचीत एवं नायब तहसीलदार की समझाइश के बाद आंदोलनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान चक्काजाम पर बैठे नगरवासियों ने कहा कि अगर 23 को डामरीकरण का कार्य शुरू नही हुआ, उस स्थिति में नगरवासी फिर से चक्काजाम करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी। इस मौके पर विकास मंच, व्यापारी संघ के पदाधिकारी, नगरवासी समेत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।
बात दें सीतापुर में जर्जर नेशनल हाईवे 43 की वजह से सालों से धूल खाकर परेशान हो चुके नगरवासियों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर आज गुरुवार को चक्काजाम कर दिया। विकास मंच एवं व्यापारी संघ के नेतृत्व में नगरवासियों द्वारा कारगिल चौक पर किये गए चक्काजाम की वजह से आवागमन बाधित हो गया था। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
पढ़ें संबंधित खबरें..