अंबिकापुर @thetarget365 एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को चेन्द्रा लालमाटी में पदस्थ पटवारी नीरज वर्मा को 7 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसके सहयोगी करमु राम को भी ACB की टीम ने पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर निवासी पवन पांडेय ने नामांतरण और ऋण पुस्तिका के लिए आवेदन दिया था। इसके एवज में पटवारी नीरज वर्मा ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने पहले ही 10 हजार रुपये पटवारी को दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद पटवारी ने काम नहीं किया।
इससे परेशान होकर पवन पांडेय ने ACB में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी नीरज वर्मा ने शेष 7 हजार रुपये लिए, उसे सहयोगी करमु राम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।