अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुमगा, अदानी गेस्ट हाउस के समीप नेशनल हाईवे-130 पर सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ब्लैक कलर की स्कोडा वाहन CG O4 PW 0203 सवार ट्रक में जा घुसे। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना रविवार सुबह साढ़े 5 बजे की है।
दुर्घटनाग्रस्त कार वाहन में दिनेश साहू, संजीव, राहुल सहित दो अन्य सवार थे जिनका नाम पता नहीं चल सका है। गम्भीर रूप से घायल युवक को CHC उदयपुर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। कार सवार सभी युवक चंगोराभाठा रायपुर के हैं। स्कोडा कार सवार युवक रायपुर घर से जगदलपुर जाने के लिए बोल कर निकले थे। लेकिन सभी अंबिकापुर मैनपाट का रुख कर गए। सभी के परिजनों को पुलिस ने दुर्घटना की सूचना दे दी है।
पूरी खबर पढ़ें..