अंबिकापुर @thetarget365 अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं वाहन सवार एक युवक को मामूली चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिला के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम रेहड़ा का शिव कुमार अगरिया पिता डहल राम अगरिया 25 वर्ष, मंगलवार की रात को लगभग 8 बजे मुकेश और सुमीत के साथ बाइक में ग्राम कसमार जाने के लिए निकला था। कसमार में पेट्रोल पंप के पास लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अज्ञात वाहन का चालक इन्हें जोरदार ठोकर मार दिया, जिसमें सुमीत की मौके पर ही मौत हो गई थी। शिव कुमार को गंभीर चोटें आई थी, वहीं मुकेश सामान्य रूप से चोटिल हुआ था। क्षेत्रीय अस्पताल से रिफर करने पर शिव कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टर्माटम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।