अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के देवगढ़ मेले में महाशिवरात्रि के अवसर पर गए युवक की मारपीट के बाद मौत हो जाने से इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर बरपारा चौक में शव रखकर चक्काजाम कर दिया।
मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
घटना में गंभीर रूप से घायल अमोल दास की शुक्रवार तड़के मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। घटना के बाद अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों ने शोर-शराबा किया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सूचना पर मणिपुर थाना प्रभारी पहुंचे और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई।
कैसे हुआ विवाद?

अंबिकापुर के शीतला वार्ड निवासी विशेष मानिकपुरी ने पुलिस को बताया कि 26 फरवरी की रात वह अपने दोस्त नौशाद खान के साथ देवगढ़ मेला घूमने गया था। रात 8 बजे जब वे वापस लौट रहे थे, तो बरपारा चौक के पास सूर्या गिरी, भोटू और उनके साथियों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी।
इसके बाद विशेष मानिकपुरी ने अपने भाई रवि दास को फोन करके बुलाया। रवि दास अपने मामा अमोल दास के साथ वहां पहुंचे और झगड़े का कारण पूछा। इसी बात से नाराज होकर सूर्या गिरी, भोटू और उनके साथियों ने लात-घूंसों, डंडों और कड़ा से तीनों पर हमला कर दिया।
पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
पुलिस 112 वाहन से घायलों को उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। 27 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे अमोल दास का सीटी स्कैन हुआ, जिसमें आंत पंचर होने की बात सामने आई। डॉक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी, लेकिन ब्लड की व्यवस्था के बीच ऑपरेशन नहीं हो सका और अमोल दास की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर ऑपरेशन किया जाता, तो अमोल की जान बचाई जा सकती थी।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
मौत से आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मृतक का शव लेकर बरपारा चौक पहुंचे और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
उदयपुर थाना पुलिस ने सूर्या गिरी, भोटू और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में धारा 103 और 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और शांतिपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है।