अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिला मुख्यालय में आबकारी विभाग का महुआ शराब (Mahua liquor) के नाम पर अवैध उगाही करने का कारनामा प्रकाश में आया है। अवैध शराब की धरपकड़ करने गए आबकारी विभाग की टीम को वार्डवासियों ने घेर लिया। काफी फजीहत के बाद जांच के लिए पहुंची आबकारी टीम वहां से खिसक ली। लेकिन पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है।
देखें वायरल वीडियो 👇🏻
https://www.instagram.com/reel/C9cNELIyP5m/?igsh=MTh3emhrZ3Zla3M4cw==
जानकारी अनुसार आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उनकी टीम शासकीय वाहन से शहर के नजदीक मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा मोहल्ले में अवैध महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत पर धरपकड़ करने पहुंचे थे। लेकिन आबकारी टीम द्वारा रिश्वत मांगने का वार्डवासियों के आरोप के बाद आबकारी पुलिस ही संदेह में घिर गई। बीच सड़क पर आबकारी विभाग की जमकर फजीहत होने लगी। वार्डवासियों और आबकारी विभाग की टीम के बीच जमकर बहस होने लगी। इसी बीच 10 हजार की रिश्वत की मांग पर हुए बवाल का किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया।