बलरामपुर @thetarget365 आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी बलरामपुर ने रामानुजगंज नगर पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया है।
इस संबंध में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार जिला महामंत्री जितेन्द्र गुप्ता को रामानुजगंज नगर पंचायत का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
तिवारी ने बताया कि जितेंद्र गुप्ता को निर्देशित किया गया है कि वे अपने प्रभार क्षेत्र में पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष, वरिष्ठ जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करें। साथ ही, एक आवश्यक बैठक आयोजित कर चुनाव की रणनीति तैयार करें और प्रत्याशी चयन प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने यह भी कहा कि की गई कार्यवाही से जिला कांग्रेस कार्यालय को अवगत कराना अनिवार्य होगा।
इस नियुक्ति के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। गुप्ता ने अपनी जिम्मेदारी को लेकर कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करते हुए पार्टी को विजय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आगामी 03 जनवरी को वे रामानुजगंज में इस संबंध में एक आवश्यक बैठक भी करेंगे।