प्रतापपुर @thetarget365 कम समय में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर दर्जनों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ठग अशफाक उल्लाह को सूरजपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। अशफाक की गिरफ्तारी का एक दो दिन में सूरजपुर पुलिस खुलासा करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर निवासी शातिर ठग अशफाक को पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पकड़ा है। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से इस ठग को जिले के एक विशेष थाना में गुप्त रूप से रखा गया है। हालांकि इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है और न कोई जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि अभी पुलिस इस ठग से पूछताछ कर इसके कारनामों की पूरी जानकारी जुटा रही है। मामले को लेकर ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि सूरजपुर पुलिस एक दो दिनों में ठगी के इस मामले का विस्तृत खुलासा कर सकती है।
बता दें कि ठग अशफाक लोगों को विश्वास में लेकर शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए रकम दोगुनी करने का झांसा देकर करोड़ों रूपए ऐंठ चुका है। लोगों से ऐंठे गए करोड़ों रुपए से इसने ऐश करने के लिए बीएमडब्ल्यू व फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां भी खरीद रखी हैं जिनमें बैठकर कई बार इंटरनेट मीडिया में भी अपने वीडियो पोस्ट कर लोगों को अपनी रईसी भी दिखा चुका है।
ठगी के मामले में अशफाक के विरुद्ध सूरजपुर कोतवाली व अंबिकापुर कोतवाली में धारा 420, 34 के तहत अपराध भी दर्ज है। इस ठग के ऊपर पहले पैंतीस दिनों में फिर बहत्तर दिनों में लोगों को रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लगभग दो सौ करोड़ की ठगी करने व रकम वापस मांगने पर पीड़ितों को जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप हैं। इसके सम्पर्क कुछ राजनीतिक हस्तियों से भी हैं और बताया जा रहा है कि इसके इस कारोबार में उनका भी पैसा भी लगा है।