खबर का असर
प्रतापपुर (सूरजपुर)। जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी द्वारा अधिकारियों को लगाई गई फटकार व thetarget365 में खबर प्रकाशित होने के बाद जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांचीडाड़ के तारापानी में एक वर्ष से खराब पड़े सोलर पंप की मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही गांव में लगा एक और सोलर पंप जिसे संबंधित विभाग के कर्मचारी निकाल कर ले गए थे, उसे भी अब विभागीय अधिकारी 15 दिनों के अंदर लगाने की बात कह रहे हैं।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी को उनके क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत चांचीडाड़ पंचायत के तारापानी में निवास करने वाले ग्रामीणों ने सोलर पंप के खराब होने की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने बताया था कि गांव में दो सोलर पंप लगे हुए थे जिसमें से एक को तो विभाग के कर्मचारी निकालकर ले गए और दूसरा एक वर्ष से खराब हालत में पड़ा है। जिसके कारण उन्हें नदी का पानी पीना पड़ रहा है। नदी का पानी पीने से बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। इस खबर को 8 जुलाई को thetarget365 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशन के बाद नींद से जागे क्रेडा विभाग ने 8 जुलाई को ही सोलर पंप की मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर दिया है। सोलर पंप के बन जाने से अब ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या दूर हो जाने पर खुशी जाहिर करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष मराबी व thetarget365 का आभार प्रकट किया है।