अंबिकापुर @thetarget365 पक्का घर हर किसी का सपना है और देश के प्रधानमंत्री का भी यही सपना है कि हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो। इस दिशा में वर्षों से कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन विडंबना आज भी बरकरार है। कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सरकारी तंत्र की खामियों के कारण गरीब लोग पक्के मकान से वंचित हैं और जर्जर कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं।
सैकड़ों महिलाएं जनदर्शन में पहुंची 👇
ऐसा ही एक मामला सरगुजा जिले के ग्राम बकालो से सामने आया है। 2018 में यहां 19 पक्के आवास बनाने की अनुमति मिली थी। जिनमें से 18 आवास पूरे हो चुके हैं और एक आवास का कार्य चल रहा है। लेकिन ग्राम बकालो में 300 से अधिक घर हैं जिन्हें पक्के आवास की जरूरत है। छह वर्ष बीत जाने के बाद भी इन ग्रामीणों को पक्का आवास नहीं मिला है। इसी कारण सैकड़ों की संख्या में ग्राम बकालो के ग्रामीण जनदर्शन में कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की मांग की।
अधिकारियों का कहना है कि फिर से पीएम आवास के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं और जल्द ही सभी ग्रामीणों को पक्का आवास मिल जाएगा।