प्रतापपुर (thetarget365)। जनपद पंचायत प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चांचीडांड़ के तारापानी में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने को लगा सोलर पंप एक साल से खराब स्थिति में पड़ा है।
सोलर पंप की मरम्मत न होने से ग्रामीणों को मजबूरन नदी का पानी पीना पड़ रहा है। रविवार को क्षेत्र के दौरे पर निकली जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी को चांचीडाड़ की सरपंच उर्मिला पलहे व तारापानी के ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि गांव में लगा सोलर पंप एक साल से खराब हालत में पड़ा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बाद भी संबंधित विभाग के अधिकारी सोलर पंप को सुधरवाने का नाम नहीं ले रहे। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ समय पहले विभागीय कर्मचारी आए थे और मरम्मत के नाम पर सोलर पैनल में लगे पंप को निकालकर ले गए थे पर आज तक उसे लगाने नहीं आए। ग्रामीणों ने बताया कि एक तो सोलर पंप के खराब होने की समस्या बनी हुई है ऊपर से गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल सप्लाई करने को बनाई जा रही टंकी भी अभी तक अधूरी हालत में पड़ी है। जिसके कारण अब नदी का पानी पीना पड़ रहा है। नदी का पानी पीने से कई बच्चे बीमार भी पड़ गए हैं। ग्रामीणों की शिकायत सुन जिला पंचायत अध्यक्ष मराबी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर गांव में फैली पेयजल की समस्या का जल्द निराकरण करने को कहा है। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मराबी, रामभजन, रामदेव, विजय, दुर्गावती, फूलमती, मानकुंवर, रामचंद्र, जीवन राम, जोसेफ,जुगन, नानसाय व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।