प्रतापपुर (सूरजपुर)। शक्कर कारखाना केरता के पास स्थित एसईसीएल की कोयला खदान में भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जर्जर हो चुके महान नदी के पुल की मरम्मत कराने तथा मुख्य मार्ग पर उड़ती धूल व कोयले की डस्ट से निजात दिलाने खड़गवांकला के ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने प्रतापपुर के नायब तहसीलदार मुकेश दास को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि एसईसीएल की कोयला खदान में आने वाले भारी वाहनों के कारण खड़गवां कला में स्थित महान नदी के ऊपर कुछ साल पहले बना पुल जर्जर हालत में पहुंच गया है। भारी वाहनों के चलने से पुल के दोनों तरफ धूल व कोयले की डस्ट जमा हो गई है। बारिश होने पर पुल के एक तरफ बने गड्ढे में पानी जमा हो जाता है। पुल पर जगह जगह पड़े गड्ढे व दरारों के कारण पुल में लगी छड़ें बाहर निकल आई हैं। इसके बावजूद पुल की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि खड़गवां कला व मांझा पारा से लेकर ग्राम पंपापुर तक के मुख्य मार्ग में कोल परिवहन के कारण चौबीसों घंटे भारी मात्रा में धूल व कोयले की डस्ट उड़ती रहती है। लगातार उड़ रही धूल व डस्ट से वहां के ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ग्रामीण कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद एसईसीएल द्वारा उड़ती हुई धूल व डस्ट को रोकने मुख्य मार्ग पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव नहीं किया जाता है। जबकि एसईसीएल को मुख्य मार्ग पर कम से कम रोजाना दिन में तीन बार पानी का छिड़काव करना चाहिए।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंपापुर से लेकर महान नदी के पुल तक के मार्ग में स्ट्रीट लाइट का होना आवश्यक है क्योंकि रात के समय यह मार्ग पूरी तरह से अंधकार में डूब जाता है। जिसके कारण मार्ग पर आने जाने वाले भारी व अन्य वाहन चालकों के साथ लूट की घटनाऐं होती रहती हैं। धूल व डस्ट से बीमार हो रहे ग्रामीणों के बेहतर उपचार के लिए एसईसीएल को माझा पारा में वेलफेयर मद से अस्पताल निर्माण कर योग्य चिकित्सक की नियुक्ति करनी चाहिए। 24 जनवरी 2024 को भी खड़गवांकला के ग्रामीणों ने एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भी इन समस्याओं से निजात दिलाने ज्ञापन दिया गया था पर आज तक इसे लेकर कोई पहल नहीं हो सकी है। ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर एसईसीएल की कोयला खदान के सामने स्थित मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन व चक्काजाम करने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व जनपद सदस्य सुरेश चक्रधारी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह टेकाम, नंदलाल चक्रधारी, कंवल साय यादव, मीरु राम, नरेन्द्र चक्रधारी, इमरान अंसारी व अन्य शामिल रहे।