★ ठेकेदार की मनमानी से नहीं बन पा रहा है भवन
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के मैनपाट विकासखंड अंतर्गत ग्राम पेंट के बहलापारा में संचालित प्राथमिक शाला में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन में संचालित प्राथमिक शाला में बारिश के दौरान सीपेज सहित दीवारों में दरार पड़ जाने से ग्रामीण जन आक्रोशित हो उठे और बच्चों व शिक्षकों को बाहर निकाल ताला लगा दिया। स्कूल के शिक्षक और बच्चे अधिकारियों के आने का इंतजार कर रहे हैं।
देखें वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/C-96aSnC76A/?igsh=MTdidHgwc3JweTc5aA==
मैनपाट विकासखंड के ग्राम पेंट के बहलापारा में संचालित प्राथमिक शाला भवन को जर्जर होने की वजह से पिछले वर्ष मई 2023 में डिस्मेंटल कर दिया गया था। जर्जर स्कूल भवन डिस्मेंटल किये जाने के बाद शिक्षा विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर आंगनबाड़ी भवन में प्राथमिक शाला का संचालन करने का निर्देश दिया। यहां प्राथमिक शाला में 31 बच्चे अध्ययनरत हैं और साथ ही 32 बच्चों के साथ बालबाड़ी का संचालन भी किया जाता है। शाला में 3 शिक्षक पदस्थ हैं। बच्चों की अधिक संख्या की वजह से शिक्षकों को आंगनबाड़ी केंद्र भवन में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। क्षेत्र में लगातर हो रही बारिश की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र में भवन सेपेज होने लगा और पुराना भवन होने की वजह से जगह-जगह दरारें भी पड़ने लगी। जिससे नाराज हो आज ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन में संचालित प्राथमिक शाला में शिक्षकों व बच्चों को बाहर निकाल ताला लगा दिया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे बीआरसी बलवीर गिरी की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और भवन का ताला खोल दिया।
विधायक सिर्फ सुन रहे हैं समस्या, अब तक नहीं कर सके कोई पहल
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 24 लाख रुपये से प्राथमिक शाला बहलापारा का भवन बनाने का आदेश पिछले वर्ष हुआ था। लेकिन सीतापुर के ठेकेदार ने पेटी पर स्कूल भवन निर्माण को दे दिया। उसके बाद अड़ा तिरछा पिलर खड़ा कर पेटी कॉन्ट्रेक्टर भी नदारत हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के विधायक रामकुमार टोप्पो को इस संबंध में कई बार शिकायत भी किया गया है लेकिन वे भी ध्यान नही दे रहे हैं। जिस वजह से बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने विवश हैं।
अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा भवन निर्माण का कार्य- जिला शिक्षाधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक शाला बहलापारा में ताला जड़ देने की जानकारी उन्हें मिली है। नए भवन का निर्माण आरईएस विभाग द्वारा किया जा रहा है। किन कारणों से काम रुका है, इसकी जानकारी नहीं है। भवन निर्माण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, उसकी स्वीकृति की जा चुकी है अगले सप्ताह से काम शुरू होने की बात आरईएस विभाग ने बताई है।