अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोडीकला और कटकोना में अमेरा परियोजना के विस्तार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। रविवार को ग्रामवासियों ने इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीणों ने एकमत होकर अपनी जमीन न देने और न्यायालय का सहारा लेने का निर्णय लिया।
ग्रामीणों का विरोध
ग्रामवासियों ने बताया कि कुछ दिनों पहले एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) ने निस्तारी तालाब को रात के अंधेरे में जेसीबी मशीन से खुदवाना शुरू कर दिया था। इस घटना ने ग्रामीणों में आक्रोश पैदा कर दिया। तहसीलदार को बुलाकर इस मामले में आवेदन भी दिया गया था। इसके बावजूद एसईसीएल ने प्रशासन के संरक्षण में किसानों की भूमि के पास खुदाई कार्य शुरू कर दिया, जिससे किसानों की जमीन की मेड टूट गई और उनका नुकसान हुआ।
बैठक में लिए गए निर्णय
बैठक में भूमि अधिग्रहण और पेशा कानून पर चर्चा हुई। सभी ग्रामीणों ने एकमत से फैसला लिया कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन परियोजना के लिए नहीं देंगे। बैठक में वकील डॉ. जेपी श्रीवास्तव और रणविजय सिंह देव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को कानूनी मार्गदर्शन दिया।
प्रमुख उपस्थित लोग
बैठक में पूर्व जनपद सदस्य धर्मेंद्र कुमार झारिया, सरपंच नंदलाल सिंह, उपसरपंच गोवर्धन राजवाड़े, सुनील राजवाड़े, हलेश्वर राजवाड़े, अदवंस राजवाड़े, कांता राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, अदिबल, शिवपाल राजवाड़े समेत कई वरिष्ठ ग्रामीण और पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
ग्रामीणों का आह्वान
ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा कि ग्राम पंचायत परसोडीकला और कटकोना के किसी भी सरपंच या ग्रामवासियों ने खदान विस्तार के लिए सहमति नहीं दी है। बावजूद इसके, दबाव बनाकर किए जा रहे कार्यों का वे विरोध करेंगे और अपनी जमीन बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे। ग्रामीणों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।