अंबिकापुर @thetarget365 कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुन्ना राम चेरवा (40 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
ग्रामीणों के अनुसार, शव गांव के कुएं के पास बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मृतक अंबिकापुर के किसी दुकान में काम करता था। गांव में ही उसका जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था जिसे लेकर पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश जारी है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।