प्रतापपुर @thetarget365 प्रतापपुर विकासखंड के मकनपुर पंचायत में चल रही युवा क्लब वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच जनजातीय गौरव समाज के जिला सचिव बासुदेव माझी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। फाइनल मैच मकनपुर पंचायत व परसागुड़ी पंचायत के मध्य खेला गया। जिसमें मकनपुर की टीम ने परसागुड़ी को पराजित कर फाइनल मैच की ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को प्रतियोगिता आयोजित करने वाली कमेटी की ओर से दस हजार व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि बासुदेव माझी की ओर से पांच हजार का नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि माझी ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा विभिन्न प्रकार के खेलों में बढ़चढ कर हिस्सा लेते हुए अपनी खेल प्रतिभा को दुनिया के सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समय बदल चुका है अब ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी शहरी क्षेत्र के युवाओं के मुकाबले किसी भी तरह से कम करके नहीं आंका जा सकता।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निलेश जायसवाल, दामोदर पैकरा, मिंटू सहित करसी, बरबसपुर, मकनपुर, बुढ़ाडांड़ व सिलफिली के सरपंच तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। गौरतलब है कि बासुदेव माझी जल्द होने वाले जिला पंचायत चुनाव में प्रतापपुर के क्षेत्र क्रमांक 11 से प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। इसे लेकर वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि यदि उन्हें क्षेत्र क्रमांक 11 से जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुना जाता है तो वे क्षेत्र क्रमांक 11 के विकास के लिए दिन रात एक कर देंगे। ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का निराकरण करने पूरी गंभीरता से प्रयास करेंगे। ग्रामीणों से संपर्क करने के दौरान वे मोदी सरकार की योजनाओं का भी प्रचार कर उनका लाभ उठाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित कर रहे हैं।