★ स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर
अंबिकापुर @thetarget365 सरगुजा जिला के दरिमा क्षेत्र के ग्राम कंठी में इन दिनों उल्टी-दस्त का जमकर प्रकोप फैला है। उल्टी दस्त से जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई वहीं अभी तक लगभग 25 ग्रामीण पीड़ित हैं। पीड़ितों में 16 ग्रामीणों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जबकि चार का गांव के पीएचसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव का सर्वे शुरू कर दिया है। गांव में पेयजल स्त्रोतों से पानी का सैंपल लेकर जांच कराई जा रही है।
जानकारी अनुसार अंबिकापुर विकासखण्ड के ग्राम कंठी के कंवरपारा व माझापारा में मौसमी बीमारी उल्टी- दस्त से ग्रामीण पीड़ित हैं। कंवरपारा में खुखड़ी एवं पुटु खाने तथा माझापारा में उल्टी-दस्त के कारण संभवतः संक्रमित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुए हैं। उल्टी दस्त से पीड़ित ग्रामीण रामकृष्ण राजवाड़े 42 वर्ष की बुधवार को मौत हो गई है। मृतक के घर में पांच सदस्य भी इससे पीड़ित हैं। इन्हें उल्टी-दस्त मंगलवार को शुरू हुआ था। पहले गांव में ही इलाज कराया, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के माझापारा व कवरपारा में कैंप लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य चेकअप कर रही है।
उल्टी-दस्त से बीमार ग्रामीण अस्पताल में हुए भर्ती
पीड़ित ग्रामीणों में सुमंती सिंह, चिंता सिंह, सोमारी बाई, ज्योति सिंह, रेनू सिंह, मानकुंवर, सूर्या, दूहन, सरवन, पिंटू, अरूण, पलक, ललित, विजय बाई, मनीषा, सकली, सुखमेन, मुस्कान, वंशराज, अजय शामिल हैं।
पीड़ित ग्रामीणों के घर पहुंची स्वास्थ्य टीम
प्रभावित मरीजों के घर के अन्य सदस्यों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओआरएस एवं जिंक टेबलेट सेवन करने दिया गया। वर्षा ऋतु में महामारी संभावित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर एवं मितानिनों को घर-घर भेजकर उल्टी-दस्त के मरीजों की जानकारी ली जा रही है।
और भी खबरें पढ़ें..