वाड्रफनगर @thetarget365 बलरामपुर जिले की वाड्रफनगर जनपद पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शशि सिंह शपथ ग्रहण के तुरंत बाद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा शुक्रवार को वाड्रफनगर-बलंगी मार्ग पर मदनपुर के पास हुआ, जब उनकी स्कॉर्पियो एक स्कूल बस से टकरा गई। इस दुर्घटना में बस में सवार पांच बच्चे भी घायल हुए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एंबीशन पब्लिक स्कूल की बस शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। जब बस मदनपुर में बच्चों को उतार रही थी, उसी दौरान पीछे आ रही जनपद अध्यक्ष की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में बैठे बच्चों को झटका लगा और चीख-पुकार मच गई।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज किया गया। घटना की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधि और बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंचे और सभी की कुशलक्षेम पूछी। वर्तमान में जनपद अध्यक्ष शशि सिंह और घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।