नई दिल्ली@thetarget365 : लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 बहुमत से पास हो गया। इस विधेयक के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष की ओर से 232 वोट मिले। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस विधेयक को लोकसभा में पेश किया था, जिस पर 12 घंटे से अधिक की बहस हुई।
अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “वक्फ कानून को लेकर डर फैलाया जा रहा है, जबकि यह पूरी पारदर्शिता के लिए लाया गया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून लागू होने के बाद इसे पूर्व प्रभाव से लागू नहीं किया जाएगा।
विपक्ष का विरोध, ओवैसी ने बिल की प्रति फाड़ी
विपक्षी दलों ने इस बिल को अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला करार दिया। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इसे “मुसलमानों को जलील करने वाला विधेयक” बताया और संसद में इसकी प्रति फाड़ दी। विपक्ष का आरोप है कि इस बिल में गैर-मुसलमानों को वक्फ बोर्ड में शामिल करने की अनुमति देकर, मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों के प्रबंधन में हस्तक्षेप किया गया है।
राज्यसभा में टकराव की संभावना
विपक्षी गठबंधन INDIA ने इस बिल का जोरदार विरोध किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देशभर में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। अब इस विधेयक को राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां सरकार और विपक्ष के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है।