WhatsApp Ads: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने आखिरकार अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को विज्ञापन (Ads) दिखाना शुरू कर दिया है। हाल के वर्षों में व्हाट्सऐप में आया यह सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब यूजर्स को ऐप के चैनल (Channels) और स्टेटस (Status) सेक्शन में विज्ञापन दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह रोलआउट भारत सहित दुनिया के कई देशों में शुरू हो चुका है। हालांकि, फिलहाल चैट्स सेक्शन पूरी तरह से विज्ञापन-मुक्त है, लेकिन इस बड़े बदलाव से यह स्पष्ट हो गया है कि मेटा ने व्हाट्सऐप को मॉनेटाइज (Monetize) करने की दिशा में निर्णायक कदम बढ़ा दिए हैं।
WhatsApp Ads: यूजर्स को दिखने लगे हैं प्रमोशनल पोस्ट और नोटिफिकेशन
कई यूजर्स ने पिछले कुछ दिनों से व्हाट्सऐप के स्टेटस अपडेट्स और विभिन्न चैनल्स के बीच में प्रमोशनल पोस्ट्स (प्रचार सामग्री) देखे जाने की पुष्टि की है। इसके अतिरिक्त, कई यूजर्स को व्हाट्सऐप की नई विज्ञापन नीति के संबंध में इन-ऐप नोटिफिकेशन मिलने की भी जानकारी सामने आई है।
मेटा पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुका था कि व्हाट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन दिखाए जाएंगे, और अब इसे व्यापक रूप से अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। व्हाट्सऐप का कहना है कि इन विज्ञापनों का उद्देश्य लोगों को बिजनेसेस को खोजने (Businesses Discover) में मदद करना है, जिससे वे सीधे ऐप के माध्यम से प्रोडक्ट्स और सर्विस के बारे में बातचीत कर सकें। कंपनी ने यह भी दोहराया है कि यूजर की प्राइवेट चैट्स, कॉल्स और स्टेटस का उपयोग विज्ञापन टारगेटिंग के लिए नहीं किया जाएगा, और वे पहले की तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड (End-to-End Encrypted) रहेंगे।
WhatsApp Ads: प्राइवेसी सुरक्षा: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन बरकरार
व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी सुनिश्चित करते हुए यह स्पष्ट किया है कि विज्ञापनों को निजी बातचीत में दखलअंदाजी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। विज्ञापन दिखाने के लिए केवल सार्वजनिक रूप से उपलब्ध चैनल सामग्री और स्टेटस अपडेट का ही उपयोग किया जाएगा। यह घोषणा यूजर्स की इस चिंता को दूर करने का प्रयास है कि विज्ञापनों के लिए उनके व्यक्तिगत डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस तरह, यूजर्स की गोपनीय चैट्स और कॉल्स की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुरक्षा पहले की तरह ही बरकरार रहेगी।
विज्ञापन छिपाने और प्रबंधित करने का विकल्प
व्हाट्सऐप यूजर्स को इन नए विज्ञापनों को नियंत्रित करने का विकल्प भी दे रहा है। जब भी कोई विज्ञापन दिखेगा, यूजर उस पर टैप करके विज्ञापनदाता का प्रोफाइल देख सकते हैं और प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यूजर्स को विज्ञापन को छिपाने (Hide) और रिपोर्ट (Report) करने का भी ऑप्शन मिलेगा।
-
विज्ञापन छिपाने के लिए (Hide Ad): अगर कोई यूजर किसी विज्ञापन को हाइड करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले उस विज्ञापन पर दिख रहे ‘स्पॉन्सर्ड (Sponsored)’ लेबल पर टैप करना होगा। इसके बाद थ्री-डॉट मेनू (Three-dot Menu) पर जाकर ‘हाइड एड (Hide Ad)’ पर टैप करके विज्ञापन को छिपाया जा सकता है।
-
विज्ञापन वरीयताएँ प्रबंधित करने के लिए (Manage Preferences): यदि कोई यूजर अपनी विज्ञापन वरीयताएँ प्रबंधित करना चाहता है, तो उसे ऐप की सेटिंग्स में जाना होगा, फिर ‘अकाउंट सेंटर (Account Center)’ ओपन करके ‘अकाउंट सेटिंग (Account Setting)’ में जाकर अपनी एड प्रेफरेंस (Ad Preference) सेट कर सकता है।
यह नया फीचर, हालांकि मेटा के लिए राजस्व (Revenue) का एक नया रास्ता खोलेगा, लेकिन यह देखना होगा कि यूजर्स इस बदलाव को कैसे स्वीकार करते हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब ऐप के कोर इंटरफेस में विज्ञापन शामिल किए गए हैं।
Read More: Stock Market Today: फेड रेट कट के बावजूद बाजार सपाट! आज कौन से स्टॉक्स रहेंगे सुर्खियों में?





