अंबिकापुर (thetarget365)। अंबिकापुर शहर से लगे ग्राम कंचनपुर में मंगलवार रात एक किराना दुकान व घर में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना के बाद मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान गंभीर रूप से झुलसी महिला 34 वर्षीय दरीना की मौत हो गई। वहीं पेट्रोल खरीदने आये युवक अजय का उपचार जारी है।