★ सैकड़ों महिलाएं हुई ठगी की शिकार, 30 रुपये प्रत्येक फॉर्म पर वसूल रहा है सीएससी संचालक
अंबिकापुर। सरगुजा जिले में महतारी वंदन योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है। योजना का फार्म ऑनलाइन भरवाने के मामले में सैकड़ों महिलाओं से हुए ठगी की जानकारी जब प्रशासन के संज्ञान में आई तो उक्त चॉइस सेंटर को सील कर दिया गया।
दरअसल शहर सीमा से लगे दरिमा क्षेत्र में शिव गुप्ता नामक व्यक्ति आराध्या चॉइस सेंटर का संचालक है। जहां संचालक द्वारा पिछले कुछ समय से महतारी वंदन योजना का फार्म पैसे लेकर भरवाया जा रहा था। योजना के फॉर्म भराने की बात धीरे-धीरे फैल गई और रोज काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उक्त च्वॉइस सेंटर पहुंचने लगी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद आज गुरूवार को मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने अपनी जांच शुरू की। मौके पर उन्होने पाया की महतारी वंदन योजना के नाम पर सैकडो महिलाओं से फार्म भरवाया गया था।
सीएससी सेंटर में महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने आज पहुंची महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि प्रत्येक फॉर्म पर शुल्क तीस-तीस रुपये लिया जा रहा है। प्रशासन की ओर से जांच करने पहुंची नायब तहसीलदार अंकिता पटेल ने संचालक और महिलाओं से बातचीत की तो सीधे तौर पर स्पष्ट हुआ कि शासन की योजना महतारी वंदन योजना में फर्जी तरीके से फार्म भरवा कर महिलाओं को ठगनें का काम किया जा रहा है। मौके पर ही उक्त च्वाइस सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सभी फॉर्म जप्त कर सीएससी सेंटर सील करने की कार्रवाई की गई।