सीतापुर (सरगुजा)। नगर में सक्रिय उठाईगीर गिरोह का शिकार बोरवेल वाहन का चालक बन गया। अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की में रखा दो लाख नगदी पार कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सीसी टीवी के जरिये उठाईगीरों की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर दो बजे पहाड़ी बोरवेल वाहन का चालक नाथुन यादव सेंट्रल बैंक से दो लाख रुपये आहरण किया था। जिसे वो बैंक के सामने खड़ी अपने बाइक के डिक्की में रखकर अन्य काम निपटा रहा था। इसी दौरान दो बाइक में सवार तीन अज्ञात उठाईगीरों ने बाइक की डिक्की में रखा दो लाख रुपये पार कर दिया। उठाईगिरी की इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस सीसी टीवी के जरिये आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसी टीवी से प्राप्त फुटेज के आधार पर उठाईगीरों की पत्तासजी की जा रही है।
एक माह पूर्व हुए उठाईगिरी का आज तक पता नही चल सका
विगत एक फरवरी को रायगढ़ रोड में हुए उठाईगिरी के मामले का सुराग आज तक पुलिस नही जुटा पाई है। एक माह पूर्व हुए इस घटना में उठाईगीरों ने स्कूटी की डिक्की से 1 लाख 33 हजार पार कर दिया था। इस मामले में भी सीसी टीवी खंगालते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया था। किंतु एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले में भी पुलिस को आज तक कोई सुराग हासिल नही हो सका है।
इस संबंध में थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि बैंक के पास हुई घटना के फुटेज मिले हैं। जिसमे दो बाइक में तीन लोग नजर आ रहे है। इस आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी पत्तासाजी में लगे है।