अंबिकापुर @thetarget365 शहर के मनेंद्रगढ़ रोड स्थित दत्ता कालोनी निवासी केडी अस्पताल के संचालक व होम्योपैथी चिकित्सक से रविवार की रात बदमाश युवकों ने मारपीट कर दी। युवक नशे में धुत सड़क पर बाइक खड़ाकर बैठे थे। चिकित्सक ने उन्हें हटने के लिए कहा तो उन्हें युवकों ने पीट दिया। चिकित्सक की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने 05 युवकों के विरुद्ध BNS की धारा 115(2), 126(2), 191(2), 296, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार होम्योपैथी चिकित्सक एवं केडी अस्पताल के संचालक डा. सुशील मिश्रा आ. डा. कपिल देव मिश्रा बीती शाम पौने 6 बजे दत्ता कालोनी स्थित निवास से क्लिनिक जाने निकले। रास्ते में कुछ युवकों ने सड़क से हटने की बात पर उनकी पिटाई कर दी। मारपीट की जानकारी लगते ही अन्य चिकित्सक भी इक्कठे हो गए। डॉक्टरों की टीम के साथ बड़ी संख्या में लोग गांधीनगर थाने पहुंच मारपीट की जानकारी दी। डॉक्टरों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी।
05 के खिलाफ अपराध दर्ज, 02 नाबालिकों की भी तलाश शुरू
गांधीनगर पुलिस ने मामले में बैजनाथ अहीर, रोहित यादव, सुजल विश्वकर्मा, आदि अग्रवाल, वंश पंडित एवं अन्य पर BNS की धारा 115(2), 126(2), 191(2), 296, 351(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज किया है। गांधीनगर टीआई प्रदीप जायसवास ने बताया कि घटना में 02 नाबालिग लड़के भी शामिल थे। पुलिस सभी आरोपियों को संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है। अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया जा सका है।